डुमरी थानांतर्गत ससारखो पंचायत स्थित तिरंगा मोड़ के समीप बुधवार को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रैलर के खलासी की मौत हो गयी. घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. घटना के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेवार बताते हुए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग की है.
विभाग ने तार झूलने की सूचना को गंभीरता से नहीं लिया : घटना के बाद से ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति अक्रोश है. उनका आरोप है कि उक्त स्थान पर कई दिनों से हाई टेंशन तार झूला हुआ था. कई बार सूचित करने के बावजूद कोई नोटिस नहीं लिया गया. इधर, घटना की सूचना के बाद भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को कंपनी और विभाग से मुआवजा देने की मांग की. कहा कि समय रहते तार को ठीक कर दिया जाता तो यह घटना नहीं होती. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण और भाजपा नेता मौके पर जमा थे. वे कंपनी और बिजली विभाग के अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है