20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :घोड़थंभा में अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंदा, एक की मौत

Giridih News :एक ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंद दिया. इनमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को रांची रेफर किया गया है. घटना घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह सड़क पर खटहाआम और करमाटांड़ (डोरंडा) गांव के बीच मंगलवार की देर रात घटना.

कोडरमा-गिरिडीह मार्ग पर खटहाआम व करमाटांड़ गांव के मध्य की घटना

गंभीर रूप से घायल तीन लोग रांची रेफर किये गये

श्राद्धकर्म में शामिल होने जा रहे थे बल्हरा गांव

ट्रेलर जब्त, चालक हुआ फरार

एक ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंद दिया. इनमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को रांची रेफर किया गया है. घटना घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह सड़क पर खटहाआम और करमाटांड़ (डोरंडा) गांव के बीच मंगलवार की देर रात घटना. मृतक सिकंदर वर्मा गरजासारण गांव का रहनेवाला था. वहीं, घायलों में नवागढ़ चट्टी के सुनील राणा, जयनगर के राजेश राणा व एक अन्य हैं. सिकंदर की पत्नी ने बुधवार को ओपी में शिकायत की. उसने कहा कि उसके पति मंगलवार की देर रात नवागढ़ चट्टी के सुनील राणा और जयनगर के राजेश राणा व एक अन्य व्यक्ति के साथ बल्हरा स्थित अपनी बहन के घर श्राद्धकर्म में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान उक्त स्थल पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर एनएल 01एन 5077 ने सड़क के नीचे खड़े उसके पति समेत अन्य रिश्तेदारों को रौंद दिया.चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप : टक्कर मारने के बाद ट्रेलर चालक आगे जाकर अपनी गाड़ी खड़ी कर दिया. बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गये और गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को धनवार रेफरल अस्पताल ले गये. चिकित्सक ने जांच में सिकंदर शर्मा को मृत घोषित कर दिया. अन्य तीन लोगों की गंभीर अवस्था को देखते हुए रांंची रेफर कर दिया. सिकंदर की पत्नी ने चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है. बताया कि उसको तीन बच्चे हैं और सिकंदर परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से भुखमरी की समस्या खड़ी हो गयी है. ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर ने बताया कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक की पत्नी के आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है. ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें