Giridih News: स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने सत्र 2022-24 में किया बेहतर प्रदर्शन
Giridih News: प्राचार्या श्रीमती खोलावा ने बताया कि बीएड परीक्षा में 82.57 प्रतिशत अंक लाकर दयानंद कुमार ने प्रथम, नौशीन खान 81.29 प्रतिशत लाकर दूसरे तथा इसप्रीत कौर 80.36 प्रतिशत लाकर तीसरे स्थान पर रही. वहीं क्रमश: डेजी रानी 80.00, रोहित ठाकुर 79.43, लिली केशरी 79.36, अंकिता वर्मा 79.36, अफसाना प्रवीण 79.29, दयानंद कुमार वर्मा 79.07, अंबा श्रीम 78.71, साक्षी कुमारी 78.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज के सत्र 2022-24 के सभी प्रशिक्षुओं ने बीएड में बेहतर प्रदर्शन किया है. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने सभी प्रशिक्षुओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. महाविद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रशिक्षुओं को उनकी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी सफलता कॉलेज के सभी सहायक व्याख्याताओं व शिक्षकेत्तर कर्मियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है. कहा कि आने वाले सत्र में महाविद्यालय की ओर से और भी बेहतर परिणाम देने की कोशिश की जायेगी. महाविद्यालय के सभी सहायक व्याख्याताओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मी ने सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है