जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण

लोकसभा एवं गांडेय विधानसभा उपचुनाव में प्रतिनियुक्त सेक्टर ऑफिसर्स एवं माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण के लिए गुरुवार को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 11:15 PM

गिरिडीह. लोकसभा एवं गांडेय विधानसभा उपचुनाव में प्रतिनियुक्त सेक्टर ऑफिसर्स एवं माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण के लिए गुरुवार को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया. डीपीआरसी भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर ऑफिसर्स की भूमिका एवं दायित्व, माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका एवं दायित्व के बारे में बताया गया. मास्टर ट्रेनर शुक्रवार को बीएनएस डीएवी गिरिडीह में एक पाली में लगभग 276 सेक्टर ऑफिसर्स, 276 सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स एवं 100 माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण देंगे. कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों का क्यूआर कोड की सहायता से आंकलन किया जायेगा. जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अरविंद कुमार राय, रवींद्र कुमार, मनोज कुमार राय, प्रणय कुमार मिश्रा, मो. सलीम अंसारी, श्रवण कुमार लाल, नवीन कुमार, ब्रजेश कुमार गुप्ता, विजयेंद्र सेठ, राम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही. प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व एवं संचालन नोडल पदाधिकारी-सह- एलआरडीसी (डुमरी) मो. वसीम अहमद, प्रभारी पदाधिकारी-सह-जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकुल राज, एपीओ अभिनव कुमार सिन्हा ने किया.

Next Article

Exit mobile version