Giridih News : पौधा संरक्षण को लेकर किसानों को दिया गया प्रशिक्षण
Giridih News : बिरनी प्रखंड के पड़रिया पंचायत भवन में पौधा संरक्षण को लेकर किसानों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले किसानों के बीच प्रशिक्षण पत्र का वितरण शनिवार को बीटीएम गोबिंद महतो, मुखिया विजय दास, एटीएम दिनेश प्रसाद सिंह व सुभाष शर्मा ने किया.
बीटीएम ने बताया कि प्रशिक्षण का समापन शनिवार को किया गया. इसमें 30 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. सभी प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को प्रशिक्षण पत्र दिया गया. कहा कि प्रशिक्षण के दौरान पौधों में लगनेवाले रोग जैसे किट रोग, आइपीएम, (समेकित किट प्रबंधन) की जानकारी दी गयी. वहीं किसानों को नीमास्त्र बनाकर दिखाया गया. किसानों के हाथ से तैयार नीमास्त्र को खेतों में लगी फसल पर छिड़काव कर दिखाया गया. कहा कि इससे किसान स्वयं अपने पौधे में लगनेवाले रोग की पहचान कर उसे संरक्षित कर सकेंगे. इसमें प्रशिक्षक के रूप में प्रभासिस कुंडू, वरुण वर्मा, अविनाश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है