सरिया विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर से पूरी तैयारी की जा रही है. सभी मतदान केंद्रों से वेब कास्टिंग की जायेगी. इसको लेकर रविवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ ललित नारायण तिवारी तथा बीपीआरओ संजय बर्णवाल ने वीएलइ (प्रज्ञा केंद्र संचालक) को प्रशिक्षण दिया. बताया गया कि मतदान केंद्रों में लगे सभी कैमरा वीएलइ की देखरेख में रहेंगे. सभी मतदान केंद्रों में एक बाहर तथा एक अंदर कैमरा लगेगा. इसे लगाने और संचालित करने का तरीका बताया गयी. कहा गया कि सभी वीएलइ प्रखंड मुख्यालय से 19 नवंबर को कैमरा प्राप्त कर लेंगे. मतदान केंद्रों में मतदान कार्य संपन्न होने तक के लिए स्थापित करना है. 20 नवंबर को मतदान समाप्ति के बाद कैमरा प्रखंड मुख्यालय में जमा कर देना है. इस मौके पर वीएलइ दीपू कुमार बर्णवाल, प्रकाश साहू, सुनील पांडेय, सिकंदर वर्मा, मनोज कुमार, पवन कुमार, सकलदेव यादव, संतोष पंडित, आशीष मोदी, शिवशंकर मोदी, संतोष मोदी, विकास राणा, केदार राणा सहित अन्य शामिल थे.
सीओ ने चलाया मतदाता जगरूकता अभियान
पीरटांड के सीओ गिरजानंद किस्कू ने रविवार को पालगंज गांव के कई टोले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. बता दें कि शनिवार को पालगंज मोड़ पर नक्सलियों ने पोस्टर लगाया था. इसके बाद रविवार को सीओसहित अन्य कर्मी पालगंज गांव में जाकर लोगों को मतदान करने को लेकर प्रेरित किया. सीओ ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सभी को बढ़-चढकर हिस्सा लेना है. मौके पर सीआई दशरथ हेंब्रम, नाजिर अविनाश कुमार, बिरजू साहू आदि मौजूद थे.बीडीओ व सीओ ने की रोजगार सेवकों के साथ बैठक
देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप व सीओ श्यामलाल मांझी ने रविवार को ग्राम रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव में मतदान कर्मियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. मतदान कर्मियों के लिए रात में सोने के लिए बिस्तर व कंबल उपलब्ध करवाने को कहा गया. बैठक में बीपीओ रागिब हसन, ग्राम रोजगार सेवक रंजीत कुमार यादव, विजय मंडल, रौशन रमण, जयप्रकाश कुमार, धीरज कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है