झामुमो के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण
रविवार को प्रखंड के दासडीह में झामुमो के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता व बूथ एजेंट को उनकी जिम्मेदारी का बोध कराया और दायित्वों के निर्वाह के टिप्स दिये.
अपने दायित्वों का निर्वाह करें बूथ एजेंट : सुदिव्य
गांडेय.
रविवार को प्रखंड के दासडीह में झामुमो के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. मौके पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता व बूथ एजेंट को उनकी जिम्मेदारी का बोध कराया और दायित्वों के निर्वाह के टिप्स दिये. कहा कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही पार्टी की अंतिम कड़ी होते हैं. उन्होंने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया. मौके पर रांची से पहुंची टीम ने बूथ एजेंट एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधी टिप्स दिये. शिविर में जिला सचिव महालाल सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष चांद मल मरांडी, सचिव भैरो वर्मा, बीस सूत्री अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित, मुखिया नवीन वर्मा, मो हफीज, बबली मरांडी, भागवत सिंह, बैजनाथ राणा, सुरेश मुर्मू, बैजनाथ मुर्मू, प्रमोद राम,मालो खान, भीम सिंह,कैलाश मोदी,हलधर राय,रवि वर्मा समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है