आंगनबाड़ी सेविका व महिला सुपरवाइजर को मिल व्यस्क बीसीजी टीकाकरण का प्रशिक्षण
शुक्रवार को बाल विकास परियोजना सभागार धनवार में व्यस्क बीसीजी टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता सीओ गुलजार अंजुम ने की.
राजधनवार. शुक्रवार को बाल विकास परियोजना सभागार धनवार में व्यस्क बीसीजी टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजिक किया गया. इसकी अध्यक्षता सीओ गुलजार अंजुम ने की. बैठक में आंगनबाड़ी सेविका व महिला सुपरवाइजर को व्यस्क बीसीजी टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सीओ ने सभी को पूरी तन्मयता के साथ अभियान को सफल बनाने के लिए जुट जाने आह्वान किया. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरपी दास ने प्रशिक्षण में मौजूद सेविकाओं को उनके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि यदि किसी को टीबी की बीमारी है, तो उसके खांसने एवं छींकने से यह फैलता है. व्यस्क बीसीजी का टीका वैसे लोगों को नहीं लगाना है जिन्हें खून चढ़ाया गया हो या फिर जिन्हें कैंसर या फिर अन्य गंभीर बीमारी हो. इसके साथ साथ गर्भवती व धातृ महिला को भी व्यस्क बीसीजी का टीका नहीं लगाया जायेगा. कहा कि इसके अलावा वैसे सभी लोगों को बीसीजी का टीका लगाया जायेगा जिन्हें पहले टीबी हुआ था और वे दवा खाकर स्वस्थ हैं. इनके संपर्क में जो लोग आए हों, उन्हें भी टीका दिया जायेगा. इसके साथ साथ जो सूगर की बीमारी से ग्रस्त हैं या फिर जिनकी उम्र साठ वर्ष से अधिक हो गयी है, उन्हें भी टीका लगाया जायेगा. डॉ दास ने अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. यक्ष्मा विभाग के अजय कुमार भारती ने भी इस कार्यक्रम से जुड़ी सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर प्रखंड की महिला सुपरवाइजर, सेविका, मनोज कुमार, राजेश कुमार समेत स्वास्थ्य एवं बाल विकास परियोजना विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है