आंधी बारिश में सड़क पर गिरा पेड़, दो घंटे सड़क जाम

सड़क पर पेड़ गिरने से करीब दो घंटे सड़क बाधित रही . इससे बगोदर से देवघर, दुमका, सरिया, जाने वाले छोटे-बड़ वाहन जाम में फंस गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क पर गिरे पेड़ को हटाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:15 PM

बगोदर. रविवार की सुबह तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश में बगोदर-सरिया रोड में एक विशाल महुआ का पेड़ टूटकर गिर गया. इससे एक बड़ी घटना होने से बच गयी. सड़क पर पेड़ गिरने से करीब दो घंटे सड़क बाधित रही . इससे बगोदर से देवघर, दुमका, सरिया, जाने वाले छोटे-बड़ वाहन जाम में फंस गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क पर गिरे पेड़ को हटाया गया. इसके बाद यातायात सामान्य हुआ. मालूम रहे कि बगोदर से सरिया जाने वाली सड़क के दोनों छोर पर दर्जनों की संख्या में पेड़ सूख गये हैं, जो प्राय: टूटकर गिरते रहते हैं. इसकी चपेट में आकर लोग घायल भी होते हैं. पिछले दो माह के दौरान दोंदलो के समीप वाहनों पर पेड़ गिरने से कई घटना हो चुकी है. इसमें ट्रकों, कंटेनर समेत अन्य बड़े वाहनों के चालक व खलासी घायल हो चुके हैं. रविवार को भी पेड़ सड़क के बीच गिरा, लेकिन राहत की बात यह रही कि उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. प्रमुख आशा राज ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में सड़क किनारे सूखे पेड़ को कटवाने के लिए वन विभाग को कहा जाता है, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version