25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Triathlon: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का आयोजन

Triathlon: सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल ने अपनी पहली इंटर-हाउस ट्रायथलॉन प्रतियोगिता की मेजबानी की. प्रतियोगिता में शामिल तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ में छात्रों ने एथलेटिक कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन किया. सिंगल और रिले प्रतियोगिताएं विभिन्न श्रेणियों में बांटी गयी.

बालक वर्ग में कक्षा पांचवीं से सातवीं, बालक एकल कक्षा पांचवीं से सातवीं, बालक रिले कक्षा आठवीं से 12वीं बालक एकल और कक्षा आठवीं से 12वीं बालक रिले में प्रतिभागी शामिल हुए. बालिका वर्ग में कक्षा पांचवीं से 12वीं तक की प्रतिभागी रिले रेस में शामिल हुए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. स्विमिंग के लिए क्रमशः 25 मीटर और 50 मीटर साइकिलिंग के लिए क्रमशः 900 मी और 1200 मी तथा दौड़ के लिए 900 मी लक्ष्य रखा गया था. प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्था के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने किया. द्वितीय श्रेणी की कक्षा आठवीं से बारहवीं में आयोजित इस प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने अपना दम ख़म दिखाया. श्रेष्ठ प्रतिभागियों में बालक वर्ग में कक्षा पांचवीं से सातवीं श्रेणी एकल में जपजीव सलूजा सफायर हाउस के प्रथम, सत्यम एमराल्ड हाउस के द्वितीय और कुमार मिराज रूबी हाउस के तृतीय स्थान पर रहे. कक्षा पांचवीं से सातवीं रिले में एमराल्ड हाउस स्थान प्राप्त करनेवाले में अश्विनी, प्रशांत और सिद्धार्थ रहे. कक्षा आठवीं से 12वीं बालक एकल में टोपाज हाउस के आयुष सिंह प्रथम, सफायर हाउस के आर्यन गुप्ता द्वितीय और रूबी हाउस तृतीय रहे. कक्षा आठवीं से 12वीं बालक रिले में एमराल्ड हाउस के अभिषेक, अनूप वर्मा, आमद कुमार मंडल प्रथम स्थान पर रहे. सफायर हाउस के प्रियांशु, प्रिंस मंडल और आशीष द्वितीय रहे. इसके साथ ही टोपाज हाउस के सुशांत मंडल सिद्धार्थ और विशाल तृतीय रहे. बालिका वर्ग में कक्षा पांचवीं से 12वीं तक के प्रतिभागियों में रिले रेस में रूबी हाउस की अर्पिता, श्रेया कुमारी ने प्रथम, तो सिमरन, सौम्या और गुरमेहर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. एमराल्ड हाउस की आव्या जैन, फातिमा और ऋषिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्राचार्या ममता शर्मा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें