Loading election data...

Giridih News: दिवंगत हाथी के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Giridih News: इस दौरान ग्रामीणों ने यहां हाथी का विशालकाय स्मारक बनाने का प्रस्ताव रखा. मौके पर मुखिया लोरेंस सुनील सोरेन ने कहा कि पंचायत के चितरपुर टोला नीमा टांड़ में बीते वर्ष 23 नवम्बर बिजली के करंट से हाथी की मौत हो गयी थी. वन विभाग के अधिकारियों ने मृत हाथी को जहां दफनाया था वहां हाथी पार्क व हाट लगाने एवं हाथी मोड पर स्मारक बनाने का ग्रामीणों ने निर्णय लिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:34 PM
an image

प्रखंड अंतर्गत फुलची पंचायत के नीमाटांड (चितरपुर) में एक वर्ष पूर्व करंट से हाथी की मौत के बाद शनिवार को दिवंगत हाथी की बरसी पर मुखिया लोरेंस सुनील सोरेन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हाथी मोड़ स्थित हाथी के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान यहां वार्षिक मेला भी लगा. इस दौरान ग्रामीणों ने यहां हाथी का विशालकाय स्मारक बनाने का प्रस्ताव रखा. मौके पर मुखिया लोरेंस सुनील सोरेन ने कहा कि पंचायत के चितरपुर टोला नीमा टांड़ में बीते वर्ष 23 नवम्बर बिजली के करंट से हाथी की मौत हो गयी थी. वन विभाग के अधिकारियों ने मृत हाथी को जहां दफनाया था वहां हाथी पार्क व हाट लगाने एवं हाथी मोड पर स्मारक बनाने का ग्रामीणों ने निर्णय लिया था. इस निमित्त यहां एक कमेटी भी गठित की गयी थी. चितरपुर में हाथी की मौत के एक साल पुरा होने पर कमेटी के द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी और यहां मेले का भी आयोजन किया गया. मौके पर सुखलाल मरांडी, दिलीप वर्मा, दिनेश रवानी, पंकज साव,विपुल चौधरी, सुरेश कुमार राणा, अनिल कुमार राणा, कामदेव रजक,मो. रियाजउद्दीन,मो गुलजार, अरविंद हेम्ब्रम,निकोलस मरांडी, प्रदीप कुमार राणा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version