Giridih News :बरहमसिया मोड़ पर सड़क जाम से परेशानी
Giridih News :सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क पर बिरनी बरहमसिया मोड़ के पास सड़क किनारे फुटपाथ दुकानदारों के कारण प्रतिदिन जाम लगती है.
सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क पर बिरनी बरहमसिया मोड़ के पास सड़क किनारे फुटपाथ दुकानदारों के कारण प्रतिदिन जाम लगती है. त्योहारों में यह समस्या और बढ़ जाती है. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी कभी तो लोगों को एक-एक घंटे सड़क जाम रहती है. पुलिस की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यह समस्या काफी गंभीर हो गयी है. लोगों का कहना है कि बरहमसिया मोड़ चौराहा है. इस मोड़ से एक तरफ कोडरमा से गिरिडीह तो दूसरी ओर रांची दुमका देवघर मुख्य मार्ग है. मोड़ ले 24 घंटे छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही लगी रहती है. स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क किनारे दुकान लगा देने से दिक्कती बढ़ जाती है. रविवार को सूर्याही पर्व को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इसके कारण सड़क के दोनों किनारे एक किमी तक वाहनों की लाइन लाइन लग गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है