स्थिति गंभीर, बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर
छोटकी खरगडीहा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास सोमवार को सड़क किनारे खड़ी गोलगो पंचायत के मेहाबांक गांव की महिला द्रौपदी देवी को धान लदे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. वह टेंपो से उतरने के बाद सड़क किनारे खड़ी थी. ट्रक की चपेट में आने से महिला का एक पैर बुरी तरह कुचल गया. महिला को छोड़कर चालक ट्रक लेकर भागने लगा. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कुछ ही दूरी पर ट्रक को पकड़कर पुलिस को जानकारी दी गयी. वहीं घायल महिला को इलाज के लिए छोटकी खरगडीहा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने महिला को रांची रेफर कर दिया. पुलिस ट्रक व चालक को कब्जे में करते हुए थाना ले आयी. सोमवार को छोटकी खरगडीहा में साप्ताहिक हाट लगता है. हाट में सामानों की खरीदारी के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ती है, जिससे जाम की समस्या लगी रहती है. सोमवार की दोपहर महिला ऑटो से उतरने के बाद सड़क किनारे खड़ी थी. जाम से निकलने के बाद चकाई से बेंगाबाद की ओर जा रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर परिजन छोटकी खरगडीहा पहुंचे और महिला को लेकर रांची चले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है