Giridih News: प्रतिबंधित मांगुर मछली लदा ट्रक को पकड़ कर छोड़ने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
Giridih News: डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो टोल प्लाजा के समीप सोमवार की रात कुछ युवकों द्वारा एक ट्रक पकड़े और फिर उगाही कर छोड़ देने का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले की पुलिस को भी जानकारी मिली है और पुलिस जांच कर रही है.
बताया जाता है कि युवकों का कहना था कि ट्रक में प्रतिबंधित मांगुर मछली लदी हुई थी. युवकों ने पकड़े गये ट्रक के चालक का वीडियो भी बनाया था, वायरल भी हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वीडियो में एक युवक ट्रक चालक से जानकारी ले रहा है कि कहां से मछली लाया जा रहा है और कहां ले जाया जा रहा है.
ट्रक चालक द्वारा बताया जा रहा है कि मछली बंगाल से लोड कर बिहार ले जाया जा रहा है. पकड़े गये युवक द्वारा जब ट्रक चालक से बिल्टी दिखाने की बात कही गयी तो उसमें पारसनाथ रोड लाइंस लिखा एक रसीद दिखाया. ट्रक चालक द्वारा उक्त बिल्टी राज कुमार मंडल का बताया जा रहा था, जिसमें 9608501819 मोबाइल नंबर भी अंकित है. बताया जाता है कि प्रतिबंधित मांगुर मछली लोड पकड़े गये ट्रक को उक्त युवकों ने एक मोटी रकम लेकर छोड़ दिया था.सूत्रों का कहना है कि इस तरह का पासिंग जीटी रोड से धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. बताया जाता है कि दिन और रात के अंधेरे में प्रत्येक दिन विभिन्न पासिंग रसीद के माध्यम से कोलकाता से बिहार प्रतिबंधित मांगुर मछली को ले जाया जाता है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों निमियाघाट पुलिस ने प्रतिबंधित मांगुर मछली के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रक और डुमरी पुलिस ने दो ट्रक को पकड़ा था.
मामले की चल रही है जांच : एसडीपीओ
इस संबंध में पूछे जाने पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. जानकारी मिली है इन युवकों ने एकाउंट में राशि भी मंगायी है. इधर, कुछ दिनों से सूचना मिल रही है कि तीन चार युवक ट्रकों को रोककर भयादोहन कर रहे हैं. पुलिस जांच कर उन युवकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है