Giridih News: गांडेय में सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा, चालक की मौत

Giridih News: घटना की सूचना मिलने पर अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी मौके पर पहुंचे और चालक को ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक से निकालकर उसे सदर अस्पताल भेजा. ट्रक गोविंदपुर से सीमेंट लेकर देवघर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में बेलाटांड़ के समीप तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टोपन यादव व नेपाल यादव के घर में घुस गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 11:29 PM

गिरिडीह-जामताड़ा मार्ग पर अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ के समीप तीखे मोड़ पर शुक्रवार की सुबह सीमेंट लेकर जा रहा ट्रक बीआर 25जी 1281 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में घुस गया. हादसे में टोपन यादव व नेपाल यादव के घर क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं, स्टेयरिंग से दबकर चालक विकास यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी मौके पर पहुंचे और चालक को ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक से निकालकर उसे सदर अस्पताल भेजा. ट्रक गोविंदपुर से सीमेंट लेकर देवघर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में बेलाटांड़ के समीप तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे टोपन यादव व नेपाल यादव के घर में घुस गया. इस घटना में दोनों के घर क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं चालक स्टेयरिंग में दब गया. जब तक लोग उसे निकालते, उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर अहिल्यापुर की गश्ती टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चालक का शव निकाला. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के परिजन को सूचना देकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version