अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:10 PM

गिरिडीह. अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. रविवार को डुमरी के कुलगो टोल प्लॉजा के समीप से डुमरी पुलिस ने अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त किया. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी श्री शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि डुमरी जीटी रोड से अवैध कोयला लदा ट्रक गुजरने वाला है. सूचना के आधार पर डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद को चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. चेकिंग के दौरान कुलगो टोल प्लॉजा के निकट में ट्रक संख्या जेएच 10बीएच 3273 को रोका गया. जांच में ट्रक में करीब 25 टन स्टीम कोयला लोड मिला. ट्रक के चालक द्वारा उपलब्ध कराये गये कागजातों की जांच खनन विभाग ने की तो अवैध कोयला लोड होने की जानकारी मिली. खान निरीक्षक अभिजीत मजूमदार की शिकायत पर ट्रक चालक, मालिक व अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के परासी का रहने वाला सर्फउद्दीन अंसारी है जिसे जेल भेज दिया गया है. छापामारी दल में एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद के अलावे डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन, पुअनि पितरूश केरकेट्टा व जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version