कुलगो टोल प्लाजा से अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

जीटी रोड के रास्ते फिर से अवैध कोयला तस्करी करने वाले धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 12:20 AM

गिरिडीह. जीटी रोड के रास्ते फिर से अवैध कोयला तस्करी करने वाले धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार की रात को गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डुमरी के कुलगो टोल प्लाजा के समीप से अवैध कोयला लदा ट्रक संख्या जेएच 10एई 4045 को जब्त करने में सफलता पायी. पुलिस ने ट्रक के चालक मधुबन चैनपुर निवासी प्रदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया गया कि शुक्रवार की रात को एसपी को सूचना मिली थी कि जीटी रोड से एक अवैध कोयला लदा ट्रक जा रहा है. एसपी श्री शर्मा ने डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद को छापेमारी करने का निर्देश दिया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ टीम के साथ कुलगो टोल प्लाजा के समीप पहुंचे और वाहनों की तलाशी शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने कोयला लदे एक ट्रक को पकड़ कर चालक से कागजात की मांग की. चालक ने जो कागजात दिया, वह जांच के दौरान फर्जी पाये गये. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में डुमरी थाना में ट्रक मालिक, ट्रक चालक समेत अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version