झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित घोड़थंभा में शनिवार की देर रात अवैध विदेशी शराब लदा एक ट्रक पकड़ा गया. इस दौरान पुलिस ने ट्रक से दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान पंजाब के शरणागत जिला निवासी ट्रक चालक जसवीर सिंह व अमृतसर निवासी उप-चालक हरदेव सिंह के रूप में की गयी. पुलिस ने बताया कि ट्रक पर हरियाणा से शराब लोड की गयी. इसे घोड़थंभा के पास एक गोदाम में उतारने की तैयारी चल रही थी. पुलिस ने ट्रक से अवैध विदेशी शराब की 631 पेटियां जब्त की हैं, जिनमें कुल 7572 बोतलें थीं. खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को सूचना मिली थी कि हरियाणा से अवैध शराब की खेप घोड़थंभा में उतारने की तैयारी है. इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. अंतत: घोड़थंभा ओपी के इटोचांच मोड़ से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर लतबेद गांव के पास रोड के किनारे आरजे 36जीए 5574 नंबर का ट्रक खड़ा पाया गया. तलाशी में पाया गया कि भूसी की बोरियों के बीच शराब की पेटियां छिपाकर रखी गयी हैं. यह शराब एक नवनिर्मित मकान में उतारी जा रही थी. पुलिस को देखने के बाद नवनिर्मित मकान में रह रहे लोग मौके से फरार हो गये. पुलिस ने ट्रक के साथ ही मकान में रखी गयी शराब की पेटियों को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है