खेत में पलटा एफसीआई चावल लदा ट्रक, खेत में पानी होने के कारण काफी चावल बर्बाद

मंडरो-कोदंबरी मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के मानिकबाद के पास एफसीआई का चावल लदा ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया. ट्रक में लदे चावल के बोरे खेत मे बिखर गये. खेत में पानी रहने की वजह से काफी चावल बर्बाद भी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:46 PM

मंडरो-कोदंबरी मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के मानिकबाद के पास एफसीआई का चावल लदा ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया. ट्रक में लदे चावल के बोरे खेत मे बिखर गये. खेत में पानी रहने की वजह से काफी चावल बर्बाद भी हो गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की सूचना पाकर हीरोडीह थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या जेएच 02 बीसी 2682 में एसएफसी गोदाम सरिया से लगभग 200 क्विंटल चावल लेकर तिसरी के एसएफसी गोदाम पहुंचाने जा रहा था. इसी क्रम में मंडरो-कोदंबरी मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के मानिकबाद बंगारो गांव के बीच में एक चारपहिया वाहन को पास देने के दौरान ट्रक की बांयी तरफ का चक्का सड़क किनारे दलदल जमीन में धंस गया और ट्रक सड़क किनारे खेत मे पलट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version