अनियंत्रित होकर घर से पांच फिट पहले नाली में फंसा ट्रक, अनहोनी टली
तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी पुल के पहले मोड़ पर मंगलवार को अहले सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर से पांच फीट पहले एक नाले में जा फंसा. ट्रक घरों से टकराने से बचा. इससे बड़ी दुर्घटना टल गई.
तिसरी थाना क्षेत्र के तिसरी पुल के पहले मोड़ पर मंगलवार को अहले सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर से पांच फीट पहले एक नाले में जा फंसा. ट्रक घरों से टकराने से बचा. इससे बड़ी दुर्घटना टल गई. बीआर 27 सी 6686 नंबर की एक बारह चक्का ट्रक गिरिडीह से छड़ लाद कर बिहार के नवादा ले जाया जा रहा था. तिसरी पुल के पहले आकाश गुप्ता के घर के सामने तीखी मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित हो गया व चालक ने घरों को बचाते हुये ट्रक को नाले की ओर मोड़ दिया. इससे सामने घर से टकराने से बचा लिया गया. चालक मनोज ने बताया कि ब्रेक लग नहीं रहा था और उसके बाद किसी तरह से पहिए को नाले में डाल दिया. इससे ट्रक वहीं रुक गया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया. बता दें कि इससे पहले भी इसी स्थान पर लगभग आधा दर्जन से अधिक बार वाहन या तो घर से टकरा गये है और या फिर नाले में ही पलट चुके हैं. और कई लोग घायल भी हुए हैं. पीडब्लूडी का यह मुख्य पथ खिजुरी से गांवा के बीच तिसरी का यहां सबसे तीखा मोड़ है. बराबर यहां वाहन दुर्घटना का डर बना रहता है. वहीं मोड़ के सामने चार पांच घर हैं और घर के लोग घर के सामने ही बाहर बैठे भी रहते हैं. ऐसे में कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग इस ओर ध्यान दे और उक्त मोड़ पर घर के सामने लोहे का गार्ड लगवा दे जिससे घरों की कुछ सुरक्षा हो पायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है