ट्रक लेकर पहुंचे चालक के पास गेहूं से संबंधित किसी प्रकार का चालान भी मौजूद नहीं था. ट्रक के चालक छोटू अंसारी ने बताया कि ट्रक मालिक ने उसे गिरिडीह ब्लॉक (सिरसिया) से शनिवार की शाम को ट्रक लेकर देवरी गोदाम जाने को बोला. बताया कि एफसीआई गोदाम से सिरसिया ब्लॉक तक ट्रक को कोई दूसरा चालक लेकर आया था. ट्रक में गेहूं कब लोड किया गया व गेहूं से संबंधित चालान कहां है, इसकी उसे जानकारी नहीं थी.
ट्रान्सपोर्टर बोला- ट्रक में खराबी आने से हुई देरी, 10 क्विंटल अनाज कम होने का नहीं दिया जवाब
ट्रांसपोर्टर अविनाश कुमार ने बताया कि ट्रक में गिरिडीह व देवरी ब्लॉक का गेहूं लोड किया गया था. गिरिडीह में गेहूं अनलोड करने के बाद ट्रक में खराबी आ गयी. इस वजह से ट्रक को देवरी पहुंचने में देरी हुई. इसकी जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दे दी गयी है. हालांकि अनलोडिंग के दौरान 10 क्विंटल अनाज कम पाया गया. इसका कोई जवाब ट्रांस्पोर्टर ने नहीं दिया.
अनलोडिंग के दौरान 10 क्विंटल 12 किलो 800 ग्राम गेहूं कम मिला : प्रभारी एजीएम
इधर देवरी जेएसएफसी गोदाम के प्रभारी एजीएम ऋषिकांत गुप्ता ने सोमवार को बताया कि नवंबर माह गेहूं का उठाव गिरिडीह के एफसीआई पीजी वन गोदाम से बीते दो दिसंबर को उठाव हुआ था. इसमें 95 क्विंटल 86 किलो 540 ग्राम का चालान निर्गत है. अनलोडिंग के क्रम में ट्रक से 10 क्विंटल 12 किलो 800 ग्राम गेहूं कम मिला है. मामले की सूचना विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है