एप्रोच रोड निर्माण के दौरान फिर हुई नोकझोंक

बरगंडा पावर हाउस में पुराने पुल को तोड़कर बनाये जा रहे नये पुल निर्माण कार्य में शुक्रवार को दूसरे दिन ग्रामीणों व एक जनप्रतिनिधि के बीच नोकझोंक हो गयी. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के समर्थन में झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह उतर गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 11:29 PM

ग्रामीणों के समर्थन में उतरे झामुमो जिलाध्यक्ष गिरिडीह. बरगंडा पावर हाउस में पुराने पुल को तोड़कर बनाये जा रहे नये पुल निर्माण कार्य में शुक्रवार को दूसरे दिन ग्रामीणों व एक जनप्रतिनिधि के बीच नोकझोंक हो गयी. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के समर्थन में झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह उतर गये. सूचना पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद भी सदल-बल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों समझाने का प्रयास किया. उसरी नदी पर नये पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. एप्रोच रोड निर्माण का काम चल रहा है. स्थानीय निवासी सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय शर्मा एप्रोच रोड दूसरी ओर से बनाने की मांग करते हुए लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. श्री शर्मा का कहना है कि पुल के बगल में मंदिर है और एप्रोच रोड बनने के बाद नाली का पानी मंदिर में घुसेगा. इसलिए एप्रोच रोड दूसरी और से बनाया जाये. लेकिन, ग्रामीण पुराने पुल जैसा एप्रोच रोड बनाने पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों के पक्ष में उतरे झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने निर्माण कार्य में रोक लगाने वाले लोग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सूचना पर पहुंचे नगर थाना प्रभारी ने दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया. इधर झामुमो जिलाध्यक्ष ने बताया कि पुल जिस तरह था उसी तरह बनेगा, जो लोग विरोध कर रहे हैं वह पुल निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों पक्षों थाना बुलाया गया है. मामले में जो लोग दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version