बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में गोदाम में भारी मात्रा में चीनी रखा पाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार चीनी गोदाम में लगभग सालभर से पड़ी हुई है. जबकि इसे डीलरों के पास नहीं भेजा गया. लंबे समय से पड़ी रहने के कारण चीनी खराब हो रही है. वहीं आसपास गंदगी का अंबार भी है. अध्यक्ष ने सवाल किया कि आखिर एक साल से गोदाम में चीनी क्यों पड़ी है. जबकि पुनः नयी चीनी आने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की लापरवाही से सरकार की बदनामी हो रही है. कहा कि मामले को ले गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को पत्र लिखकर जांच की मांग की जायेगी. मौके पर उपस्थित एजीएम निजामुद्दीन ने कहा कि छह डीलरों के द्वारा चीनी का उठाव नहीं किया गया है. फलतः उनकी चीनी ज्यों की त्यों पड़ी हुई है. मामले में बीडीओ सह एमओ महेंद्र रविदास ने कहा कि पिछली बार यूटीआर में गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है. छह डीलरों के द्वारा विभाग के खाते में रुपये डाले गए थे. लेकिन वो पैसा जा नहीं सका था. इसी कारण उनकी चीनी पड़ी रह गयी. पुनः उनके रुपये को भेजा गया है. वहीं उठाव का निर्देश भी जारी किया जा रहा है. इस वर्ष भी चीनी का आवंटन शीघ्र हो जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है