26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरम पूरा नहीं होने पर बीस सूत्री की बैठक स्थगित

प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड सभागार में हुई. बैठक में पदाधिकारियों के उपस्थिति नगण्य रहने पर समिति प्रखंड अध्यक्ष बिमल कुमार सिंह ने नाराजगी जतायी. कहा कि बैठक में ना पदाधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं ओर ना ही अनुपालन की प्रति उपलब्ध करवायी जाती है. इससे बैठक का कोई औचित्य नहीं रह जाता है.

अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों को किया गया शो-कॉज का प्रस्ताव

देवरी.

प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड सभागार में हुई. बैठक में पदाधिकारियों के उपस्थिति नगण्य रहने पर समिति प्रखंड अध्यक्ष बिमल कुमार सिंह ने नाराजगी जतायी. कहा कि बैठक में ना पदाधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं ओर ना ही अनुपालन की प्रति उपलब्ध करवायी जाती है. इससे बैठक का कोई औचित्य नहीं रह जाता है. कहा कि स्थिति इतनी खराब है कि पंचायत सचिव पंचायत क्षेत्र में नहीं जाते हैं, फलस्वरूप क्षेत्र की जनता उन्हें पहचानती तक नहीं हैं. उपाध्यक्ष धोकल दास ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों को शो-कॉज करने की अनुशंशा करने का प्रस्ताव रखा. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों की नाराजगी व बैठक में पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने से कोरम पूरा नहीं होने की वजह से बैठक को स्थगित कर दिया गया. इस दौरान सदस्य कपिलदेव राय ने कहा कि अंचल कार्यालय में म्यूटेशन एवं अन्य कार्य के लिए आवेदन रिसीव करने के लिए राशि की मांग की जाती है. सांसद प्रतिनिधि अजय राय ने कहा कि अंचल कार्यालय में चेक स्लीप निर्गत करने में भी आनाकानी की जा रही है. मंजूर आलम ने कहा कि मनरेगा योजना ने वेंडर फर्जी वाउचर बेचा जा रहा है. वेंडर की दुकान, दुकान की स्टॉक, दुकान के लिए खरीदी गयी सामग्री की परचेज वाउचर उपलब्ध करवाते हुए, फर्जी वाउचर बेचने वाले पर कार्रवाई की जाये. बैठक में देवरी, भेलवाघाटी, हीरोडीह के थाना प्रभारी, बिजली विभाग के कनीय अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल के सहायक अभियंता व बैंक प्रबंधक सहित अन्य अनुपस्थित रहे.क्या कहते हैं बीडीओबीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने कहा कि अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों पर शो-कॉज की अनुशंसा की जाएगी. बैठक में पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत सोरेन, कृषि पदाधिकारी संजय साहू, राधेश्याम राणा, मेहबूब आलम, सौगत मंडल, रईस अख्तर, कृष्ण मुरारी पप्पू, दिनेश कुमार, बीस सूत्री सदस्य पौलुश हांसदा, रजनीश कुमार, अब्दुल अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें