Giridih News :पंचायत सेवक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

Giridih News :भेलवाघाटी के पंचायत सेवक विजय कुमार भदानी की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्त चिहरा जमुई बिहार थाना क्षेत्र के सिमराढाब गांव के बलदेव राय व तेलियामारन गांव के मंगल राय को भेलवाघाटी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 11:23 PM

23 अगस्त 2020 को भेलवाघाटी से मिर्जागंज जाने के दौरान गायब हुए थे विजय भदानी, अपहरण का मामला हुआ था दर्ज

26 अगस्त को गरंगघाट स्थित काली पहाड़ी के पास मिला था शव

भेलवाघाटी के पंचायत सेवक विजय कुमार भदानी की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्त चिहरा जमुई बिहार थाना क्षेत्र के सिमराढाब गांव के बलदेव राय व तेलियामारन गांव के मंगल राय को भेलवाघाटी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को सिमराढाब व तेलियामारन से पकड़ा गया है. पकड़े गये आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस की टीम में भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर नंद कुमार यादव व सैट के जवान तथा चिहरा थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताया कि गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि पंचायत सेवक विजय कुमार भदानी की हत्या के मामले फरार चल रहे आरोपी बलदेव राय व मंगल राय सिमराढाब व तेलियामारन इलाके में घूम रहा है. एसपी के निर्देश पर चिहरा थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोच लिया गया है.

नाटकीय ढंग से गायब हो गया था पंचायत सेवक

मालूम रहे कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगशिमर गांव निवासी पंचायत सेवक विजय कुमार भदानी भेलवाघाटी पंचायत में पंचायत सेवक के रूप में कार्यरत था. वर्ष 23 अगस्त 2020 को भेलवाघाटी में पंचायत सेवक से संबंधित कार्य का निष्पादन कर मिर्जागंज स्थित घर जा रहा था. इसी क्रम में वह बरमसिया गांव से गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर 24 अगस्त को पंचायत सेवक के परिवार के सदस्यों ने भेलवाघाटी थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत की थी. इस मामले में जांच में जुटी भेलवाघाटी पुलिस के द्वारा चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बरमोरिया गांव के रमकू हांसदा उर्फ रूपेश उर्फ बेहरा को संदिग्ध अवस्था में तिसरी थाना इलाके से पकड़ा. इसके बाद पुलिस को घटना का सुराग मिला. रमकू ने बताया कि पत्थर से कूचकर विजय भदानी की हत्या कर दी गयी है. रमकू की निशानदेही पर 26 अगस्त को गरंगघाट स्थित काली पहाड़ी के पास से पंचायत सेवक विजय भदानी का शव बरामद किया था. साथ ही घटना में पंचायत सेवक खोजबीन में जुटी भेलवाघाटी पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए हत्या संलिप्त सभी सात आरोपियों को चिह्नित कर लिया था. इसके बाद मुख्य आरोपी भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के लोही गांव की राधिका देवी, चरकापत्थर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के राजू यादव व बरमोरिया गांव रमकु हांसदा उर्फ रूपेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. बाद में एक आरोपी श्रवण राय ग्राम सिमराढाब को गिरफ्तार किया गया था. एक अन्य आरोपी कुलदीप राय ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं फरार चल रहे दो आरोपी बलदेव राय व मंगल राय को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने कहा कि पंचायत सेवक विजय कुमार भदानी की हत्या में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version