चाकूबाजी की घटना के दो आरोपी को भेजा जेल
चाकूबाजी की घटना के दो आरोपी को भेजा जेल
खोरीमहुआ. धनवार थाना क्षेत्र के गोरहंद पंचायत में बीती रात हुई चाकूबाजी की घटना में दो युवकों को धनवार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है. विदित हो कि धनवार थाना क्षेत्र के गोरहंद निवासी नीरज राणा की बहन शाम पांच बजे के करीब गोरहंद के पंचखेरो डैम से दाल बनाने के लिए पानी लेकर आ रही थी. रास्ते में गांव के ही अख्तर अंसारी ने उसकी बहन को रोककर मोबाइल नंबर मांगने लगा. इसकी जानकारी उसकी बहन ने उसे दी. अख्तर को डैम से वापस लौटने के दौरान रास्ते में नीरज ने उससे बहन का नंबर मांगने का कारण पूछा तो वह भड़क उठा. उस वक्त लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा बुझा कर घर भेज दिया. लेकिन कुछ देर बाद नीरज शौच के लिए डैम की तरफ गया तो अख्तर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया और गाली-गलौज करने लगा. युवक ने जब इसका विरोध किया तो अख्तर के दोस्त अरमान अंसारी ने पीछे से युवक के पीठ पर चाकू से वार कर दिया. वहीं अन्य ने लोहे से बने फाइटर से एक बार उसके माथे पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. युवक को गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल से प्रारंभिक इलाज के बाद धनबाद रेफर कर दिया. इधर, घटना के बाद से लगातार प्रशासन की टीम उस क्षेत्र में कैंप कर छापेमारी अभियान चलाना शुरू कर दिया. इस क्रम में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस बाबत धनवार थाना प्रभारी नंदू कुमार पाल ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं छापेमारी अभियान जारी है.घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.