Giridih News :नाबालिग बच्ची का विवाह करवाने के आरोप में दो गिरफ्तार
Giridih News :गावां थाना की पुलिस ने हजारीबाग जिला के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के चुगलामो से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उक्त गांव की अनीता देवी व हरलाल प्रसाद पर एक नाबालिग का साजिश के तहत रुपये के लालच में एक मंदबुद्धि युवक के साथ जबरन विवाह करने का आरोप है.
गावां थाना की पुलिस ने हजारीबाग जिला के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के चुगलामो से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उक्त गांव की अनीता देवी व हरलाल प्रसाद पर एक नाबालिग का साजिश के तहत रुपये के लालच में एक मंदबुद्धि युवक के साथ जबरन विवाह करने का आरोप है. सात अक्तूबर 2024 को नाबालिग ने कोरांबे निवासी अनीता देवी, हरलाल प्रसाद व नीतीश कुमार पर धोखे में रखकर 35 वर्षीय मंदबुद्धि युवक के साथ धोखे में विवाह कराने तथा शारीरिक व मानसिक शोषण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से सभी फरार चल रहे थे. 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची के मााता-पिता का निधन बचपन में ही हो गया था. वह अपनी नानी के साथ रहकर कक्षा दशम में पढ़ाई कर रही थी. अनीता देवी उसे पूजा के बहाने अपने घर चुगलामो ले गयी थी और कोरांबे निवासी 35 वर्षीय नीतीश कुमार के साथ गुपचुप तरीके से विवाह करवा दिया था. बाद में नाबालिग की नानी ने इसका विरोध किया था. मामले को ले कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता अमित कुमार ने अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की थी. बाद में नाबालिग के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सभी फरार चल रहे थे. पुलिस ने इसी मामले में दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है