Giridih News :सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल
Giridih News :घोड़थंभा ओपी अंतर्गत बल्हरा गांव के पास हुए सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों युवक की बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी.
घोड़थंभा ओपी अंतर्गत बल्हरा गांव के पास हुए सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि घायल ओपी क्षेत्र के धनवरियाडीह निवासी सुमन यादव पिता नागेश्वर यादव डोरंडा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उक्त स्थान पर विपरीत दिशा से आ रहे डोरंडा के ख़टहाआम निवासी इंदर विश्वकर्मा की बाइक से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये. घटना में दोनों बाइक सवार काफी दूर जाकर गिरे. आसपास के लोगों ने गंभीर अवस्था में स्थानीय क्लिनिक में भर्ती कर परिजनों को सूचना दी. परिजन घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले गये. मौके पर पहुंचे एएसआई रमाकांत सिंह ने बताया कि घायलों को परिजन ले गये हैं. कहा कि दोनों बाइक जब्त कर ली गयी है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है