एचटी वायर टूटने से दो बाइकें जलीं, मची अफरातफरी

विवेकानंद मोड़ सरिया के समीप 11 हजार वोल्टेज का तार टूटने से दो बाइकों में आग लग गयी. धू-धू कर जलती आग पर स्थानीय लोगों की तत्परता से काबू पाया गया. घटना शनिवार शाम लगभग चार बजे की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 1:24 AM

सरिया. विवेकानंद मोड़ सरिया के समीप 11 हजार वोल्टेज का तार टूटने से दो बाइकों में आग लग गयी. धू-धू कर जलती आग पर स्थानीय लोगों की तत्परता से काबू पाया गया. घटना शनिवार शाम लगभग चार बजे की है.

मूसलाधार बारिस के बीच हुई घटना : बताया जाता है कि मूसलाधार बारिश के बीच विवेकानंद मोड़ सरिया के पास हाई वोल्टेज तार टूटकर गिर गया. यहां कई बाइक खड़ी थी. वर्षा के कारण लोग अगल-बगल की दुकानों में आश्रय लिए हुए थे. इसी बीच 11000 वोल्टेज का तार टूट कर एक छोर सड़क पर गिर गया, जबकि दूसरा छोर बिजली के खंभे से लटका रह गया. यहां कई बाइकें खड़ी थीं. एक व्यक्ति अपनी बाइक खड़ी कर दवा खरीदने गया था.दूसरी बाइक एक कारपेंटर की बतायी जाती है. बिजली के खंभे से झूलते हुए बिजली के तार के संपर्क में आने से दोनों बाइकों में आग लग गयी.

विभागीय लापरवाही का आरोप : आनन-फानन में लोगों से मिली सूचना के बाद विभाग ने बिजली का कनेक्शन काटा. तार के टूटने के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग अपनी बाइकें वहां से हटा लीं. घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मी पहुंचे. लोग इसे बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version