बुधुआडीह के पास दो बाइक में टक्कर, एक की मौत
धनवार-खोरीमहुआ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात बुधुआडीह के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में घायल तीन लोगों में से एक की शनिवार को मौत हो गई.
राजधनवार.
धनवार-खोरीमहुआ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात बुधुआडीह के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में घायल तीन लोगों में से एक की शनिवार को मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार घुज्जी निवासी 24 जाकिर अंसारी शुक्रवार को अपने जेएच 11 एइ 6386 नंबर की अपाची बाइक से घर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में धनवार की ओर से लाल बाजार निवासी 15 वर्षीय नियाज अंसारी व 16 वर्षीय मोहम्मद रेहान भाइक से लाल बाजार की ओर जा रहे थे. दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई. गंभीर रूप से घायल घुज्जी निवासी को 108 एम्बुलेंस की मदद से रेफरल हॉस्पिटल राजधनवार पहुंचाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. जाकिर को पीएमसीएच धनबाद ले जाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.घटना के बाद धनवार थाना पहुंचे लोग
घटना के बाद मृतक जाकिर की पत्नी व घुज्जी के दर्जनों महिला पुरुष शनिवार को धनवार थाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने न्याय की मांग की. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष की ओर से अम्बाटांड़ पंचायत के मुखिया व लाल बाजार पंचायत के मुखिया व अन्य लोगों की उपस्थिति में आपसी समझौते का प्रयास भी हुआ. लेकिन बात नहीं बनी. मृतक की पत्नी सुहाना परवीन ने धनवार थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था. दो साल पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. उसका एक तीन माह का दुधमुंहा बेटा भी है. धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है