गांधी चौक के पास सड़क किनारे झोंपड़ी बनाकर रहता है परिवार
मृतकों में छह वर्षीय कारू उर्फ शंकर और आठ वर्षीय विक्की शामिल
बुधवार शाम पांच बजे की है घटना
राजधनवार.
धनवार की इरगा नदी में बुधवार को डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. मृतकों में गांधी चौक निवासी रोहित डोम के पुत्र कारू उर्फ शंकर (6 वर्ष) और विक्की (8 वर्ष) हैं. घटना लगभग पांच बजे शाम की बतायी जा रही है. दोनों बच्चे जब शाम तक घर नहीं लौटे, तो परिजन बच्चों को खोजने के लिए निकले. इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि दोनों भाई नदी नहाने के लिए गये हुए हैं. इरगा नदी पुल के पास जाने पर दोनों नहीं मिले. इसके बाद दोनों की नदी में खोजबीन शुरू की गयी. काफी खोजबीन के बाद एक बच्चा मिला. इसके बाद परिजन दूसरे बच्चे की खोज शुरू की. कुछ देर के बाद वह भी नदीं में डूबा हुआ मिला. परिजन दोनों को लेकर धनवार रेफरल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने दोनों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बच्चों मां निशा देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा है. बता दें कि रोहित का तीन लड़का व एक लड़की है. सभी नाबालिग हैं. बच्चों के परिवार वाले सड़क के किनारे प्लास्टिक की झोपड़ी लगा कर बास का सूप-मोना आदि बना कर जीवन बसर करते हैं. घटना की सूचना पर धनवार पुलिस पहुंची और दोनों का शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है