Giridih News :दो कारों में टक्कर, सात लोग घायल

Giridih News :बेंगाबाद-मधुपुर एनएच पर शनिवार की रात फिटकोरिया मोड़ के पास दो कारों में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गयीं. वहीं, कारों में सवार छह से अधिक लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 11:27 PM

बेंगाबाद-मधुपुर एनएच पर शनिवार की रात फिटकोरिया मोड़ के पास दो कारों में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गयीं. वहीं, कारों में सवार छह से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों को एनएच का एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घायलों में महिला व बच्चे भी शामिल हैं. बताया जाता है कि राजधनवार से दो वाहनों में सवार होकर लोग मधुपुर थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव गये थे. रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर देर रात सभी राजधनवार लौट रहे थे. इसी बीच फिटकोरिया मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टक्कर हो गयी. आगे चल रहे कार में सवाह छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, टक्कर मारने वाली कार का चालक घायल हो गया. घायलों में महफूज शाह, हाजी शमसूल, मो असलम, सरजहान खातून, शकीला खातून, इलियास शाह, कुलसुम खातून समेत अन्य लोग शामिल हैं. देर रात तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गये. ग्रामीणों ने बेंगाबाद पुलिस को जानकारी दी और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर सदर अस्पताल भेज दिया. सूचना पर पहंचे थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे लेकर थाना ले आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version