30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी भरे गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत

हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनाडीह पंचायत के गादीकला गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों बच्चे रविवार की शाम से लापता थे.

हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चिकनाडीह पंचायत के गादीकला गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों बच्चे रविवार की शाम से लापता थे. खोजबीन के क्रम में रविवार की देर रात दोनों का शव गड्ढे में मिला. मृतकों में पांच वर्षीय आयुष कुमार यादव उर्फ सूर्या पिता संजय यादव और पांच वर्षीय संगम यादव पिता लिलो यादव शामिल हैं. परिजनों के मुताबिक, रविवार को घर के सदस्य मड़ुआ फसल की रोपाई में लगे हुए थे. इसी दौरान दोनों बच्चे खेलने के क्रम में घर से लापता हो गये. खोजबीन के क्रम में कैलूटांड़ स्थित गड्ढे में दोनों बच्चों का शव मिला. अपने बेटे को खोनेवाले संजय यादव ने प्रशासन से घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. कहा कि गड्ढा किस उद्देश्य से किया गया, इसकी जांच होनी चाहिए.

एलकेजी के छात्र थे आयुष और संगम :

दो बच्चों की मौत से परिवार आहत है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गादीकला गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों के अनुसार, दोनों बच्चे हमेशा साथ रहते थे. दोनों स्वामी विवेकानंद हाइस्कूल में एलकेजी के छात्र थे. इधर, शवों का बिना पोस्टमार्टम कराये सोमवार की सुबह परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया. हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की घटना की सूचना मिली है. लेकिन परिजनों ने बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें