Giridih News: सलूजा गोल्ड स्कूल में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

Giridih News: रिसोर्स पर्सन्स ने कहा कि कैसे एक्सपेरेंसिअल लर्निंग गुणवत्तपूर्ण को परिभाषित करता है, विषय पर प्रशिक्षण के दौरान बताया. प्राचार्य श्रीमती शर्मा ने कहा कि सी.बी.एस.ई द्वारा संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय-समय पर शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रकृति अपने-आप में एक सर्व-श्रेष्ठ पुस्तक है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:32 AM

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल गिरिडीह में एक्सपीरिएंसिअल लर्निंग (अनुभवात्मक अधिगम में दक्षता का विकास) नामक विषय पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पटना द्वारा शनिवार व रविवार को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ सीबीएसई रिसोर्स पर्सन श्रीमती किरण द्विवेदी, प्रभंजन कुमार, विद्यालय प्राचार्य ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. रिसोर्स पर्सन्स ने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित कर हम अच्छे अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. साधन सेवी द्वय ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को अनुभवात्मक अधिगम के आधार पर पढाये जाने से होने वाले लाभ के विषय में विस्तार पूर्वक बताया. अनुभव हमारी दक्षता को मजबूती प्रदान करता हैं. एक शिक्षक के जीवन में पाठ योजना का काफी-कुछ महत्व है. पाठ योजना के निर्माण से शिक्षकों में आत्मविश्वास पैदा होता हैं. इस प्रशिक्षण सत्र में, सलुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल गिरिडीह, ओपेन माइंड्स बिरला स्कूल गिरिडीह सालम स्कूल मधुपूर, एवं मेक इन इंडिया के कुल 60 शिक्षक शिक्षिकाएं इस प्रशिक्षण में उपलब्ध रही. मंच का संचालन श्रीमती चंद्रमल्लिका घोष ने किया. प्रशिक्षण कार्यशाला का धन्यावाद ज्ञापन प्राचार्य ममता शर्मा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version