शार्ट सर्किट से किसान के घर में लगी आग
बेंगाबाद : बिजली शॉर्ट सर्किट की चपेट में आने से दो किसानों के घर में आग लग गयी. इस घटना में किसान का कच्चा मकान जलकर पूरी तरह राख हो गया. स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधन से ग्रामीणों ने आग को काबू में पाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन आग की भयावहता के कारण किसान […]
बेंगाबाद : बिजली शॉर्ट सर्किट की चपेट में आने से दो किसानों के घर में आग लग गयी. इस घटना में किसान का कच्चा मकान जलकर पूरी तरह राख हो गया. स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधन से ग्रामीणों ने आग को काबू में पाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन आग की भयावहता के कारण किसान को काफी नुकसान उठाना पड़ा. घटना जरूवाडीह पंचायत के कदमाटोल गांव की है.
बताया जाता है कि अर्जुन पंडित और बैजनाथ पंडित सगे भाई हैं. गुरुवार की सुबह अर्जुन पंडित के घर में रखी बिचाली में अचानक बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण आकर आग लग गयी. बिचाली ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया. अर्जुन पंडित के भाई बैजनाथ पंडित का घर भी आग की चपेट में आ गया. परिजनों के हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटे और स्थानीय स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास में जुट गये. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दोनों भाइयों ने बताया कि इस घटना में खपरैल का मकान, बिचाली, कपड़े, अनाज समेत एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है.