Loading election data...

दो बच्चियां रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति को सौंपी गयी

दोनों नाबालिगों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराकर तीन आरोपी को तिसरी थाना के सुपुर्द किया गया. दोनों नाबालिग बच्चियों को बाल कल्याण समिति गिरिडीह को सौंप दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 10:41 PM

सवेरा फाउंडेशन के कार्यकर्ता अंकज कुमार के नेतृत्व में संस्था की महिला कार्यकर्ता प्रतिभा कुमारी, रवि प्रकाश सिन्हा, कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के कार्यकर्ता अजय कुमार पाठक व तिसरी थाना पुलिस के सहयोग से मंगलवार को लोकाई नयनपुर थाना क्षेत्र से दो नाबालिगों को दिल्ली ले जाने के क्रम में पीछा करते हुए तिसरी चौक पर बाल तस्करों के साथ धर दबोचा. दोनों नाबालिगों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराकर तीन आरोपी को तिसरी थाना के सुपुर्द किया गया. दोनों नाबालिग बच्चियों को बाल कल्याण समिति गिरिडीह को सौंप दिया गया. बिहार होते हुए दिल्ली ले जाने की थी तैयारी : इस बाबत अंकज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि लोकाई नयनपुर थाना क्षेत्र से दो नाबालिग लड़की को बिहार के जमुई जिले के ग्राम पोझा थाना चिहरा निवासी थॉमस टुडू (52) पिता स्व फ्रांसिस टुडू, पुष्पा देवी (62) पति रामजन्म दास और बिहार के सीतामढ़ी जिले के अंतर्गत बाथाना थाना क्षेत्र के रामजन्म दास (64) पिता स्व बिहारी दास एक चारपहिया वाहन (जेएच15 एन 2038) से तिसरी से दिल्ली ले जा रहा है. इसके बाद फाउंडेशन के कार्यकर्ता व तिसरी पुलिस के सहयोग से उक्त वाहन का पीछा कर तिसरी चौक के समीप उसे पकड़ लिया गया. दोनों बच्चियों को मुक्त कराया गया तथा तीनों आरोपियों को तिसरी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. इधर, तिसरी पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version