बगोदर (गिरिडीह). बगोदर थानांतर्गत अलग-अलग गांवों के दो प्रवासी मजदूरों की मौत दो दिनों के दौरान हो गयी. पहली घटना कुसमरजा पंचायत के ग्राम प्रतापपुर के प्रवासी मजदूर सोमर महतो की यूपी के झांसी में मौत हो गयी, जबकि दूसरा मृतक मुंडरो गांव का है. बताया जाता है कि कुसमरजा पंचायत के सोमर महतो (45) यूपी के झांसी में पुल के निर्माण कार्य में मजदूरी करता था. काम के दौरान गिर जाने से वह घायल हो गया. स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये, पर उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह एवं पूर्व मुखिया संतोष रजक गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिले. पूर्व मुखिया संतोष रजक ने बताया कि मृतक व्यक्ति शादीशुदा था. घटना के बाद परिजनों को सरकार की तरफ से आपदा राहत के तहत मिलने वाली राशि दिलाने के लिए विधायक श्री सिंह ने पहल की है . दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के मुंडरो के प्रवासी मजदूर नागेश्वर मंडल की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बिहारो गांव के नागेश्वर मंडल (50) मुंबई में मजदूरी का काम करता था और काम करने के बाद अपना घर पहुंचा. रात में सोने के बाद सुबह साथियों ने उठाया, पर कोई हलचल नहीं होने पर उसे मृत पाया. मौत संदिग्ध स्थिति में होने की बात सामने आ रही है. इसकी सूचना वहां पर काम कर रहे स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी. नागेश्वर मंडल का शव मुंडरो गांव पहुंचा तो पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने परिजनों को हरसंभव सहयोग का आश्वासान दिया है. मौके पर मनोज सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश महतो, पूर्व मुखिया उमेश मंडल, रवि सिंह, धनंजय कर्णदेव, प्रदीप मंडल, रोहित मंडल, तुलसी तुरी, सुधीर कुमार, भोला मंडल, तालेश्वर प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण मौजृद थे.
बगोदर के दो प्रवासी मजदूरों की यूपी और मुंबई में मौत
गोदर थानांतर्गत अलग-अलग गांवों के दो प्रवासी मजदूरों की मौत दो दिनों के दौरान हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement