19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली तार खोलने के क्रम में दो नाबालिगों की मौत

गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह रोड स्थित आशीर्वाद रिसॉर्ट में सोमवार दोपहर दो नाबालिग की मौत करंट लगने से हो गयी. दोनों नाबालिग अंशु कुमार और आकाश राउत इसी रिसॉर्ट में गुप्ता डेकोरेशन के बिजली सजावट का काम कर रहे थे.

गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह रोड स्थित आशीर्वाद रिसॉर्ट में सोमवार दोपहर दो नाबालिग की मौत करंट लगने से हो गयी. दोनों नाबालिग अंशु कुमार और आकाश राउत इसी रिसॉर्ट में गुप्ता डेकोरेशन के बिजली सजावट का काम कर रहे थे. इसी दौरान दोनों को करंट झटका लगा और दोनों नीचे गिर पड़े. घटना के वक्त रिसॉर्ट में जो कर्मी थे, वही किसी तरह दोनों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया. जांच के बाद दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि रिसॉर्ट मालिक सह कांग्रेस नेता और डेकोरेशन मालिक विकास गुप्ता लापरवाही के साथ काम करा रहे थे. जब दोनों ही नाबालिग थे तो डेकोरेशन मालिक और रिसॉर्ट मालिक काम ही क्यों करवा रहे थे. खबर लिखे जाने तक दोनों का शव सदर अस्पताल में पड़ा हुआ था. इस दौरान परिजनों से बातचीत करने भाजपा नेता दिनेश यादव और कांग्रेस नेता सतीश केडिया भी सदर अस्पताल पहुंचे. वहीं, जानकारी मिलने पर मुफ्फसिल थाना पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेने में जुट गयी. जानकारी के अनुसार मृतक 16 वर्षीय आकाश कुमार शहर के धरियडीह निवासी सूर्य राउत का बेटा था, जबकि 17 वर्षीय अंशु कुमार मुफ्फसिल थाना इलाके के गरहाटांड़ झरियागादी निवासी पति प्रसाद का बेटा था. आशीर्वाद रिसॉर्ट में गुप्ता डेकोरेशन लाइट की बुकिंग थी. दोनों ही शादी का काम खत्म करने के बाद सजावट का लाइट खोल रहे थे. इसी दौरान दोनों करंट लगी और दोनों की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें