जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्ष ने थाना में दिया आवेदन, प्राथमिकी दर्ज
नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक स्थित महाराज मिष्ठान भंडार में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट व हंगामा मामले में बुधवार को दोनों पक्ष की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
गिरिडीह.
नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक स्थित महाराज मिष्ठान भंडार में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट व हंगामा मामले में बुधवार को दोनों पक्ष की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एक पक्ष के आवेदन में महाराज मिष्ठान भंडार की संचालिका पर 11 साल से दुकान का किराया नहीं देने समेत बार-बार झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने समेत अन्य मामले को लेकर आवेदन दिया गया, वहीं दूसरे पक्ष की ओर से जेवर व्यवसायी गुड्डू स्वर्णकार समेत अन्य लोगों पर जबरन दुकान में ताला लगाने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया. पुलिस ने दोनों पक्ष से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इस बाबत नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्ष से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों पक्ष के लोगों को शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गयी है. किसी भी सूरत में शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों के खिलाफ कई कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है