सड़क जाम को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
काला रोड गली नंबर एक में सड़क किनारे ट्रक लगाकर गुड़ उतरवाने के दौरान रास्ता बाधित होने को लेकर रविवार की देर रात दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों ओर से आधे दर्जन लोग घायल हुए हैं.
प्रतिनिधि, सरिया
काला रोड गली नंबर एक में सड़क किनारे ट्रक लगाकर गुड़ उतरवाने के दौरान रास्ता बाधित होने को लेकर रविवार की देर रात दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों ओर से आधे दर्जन लोग घायल हुए हैं. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने सरिया थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना को लेकर सरिया के गल्ला व्यवसायी अर्जुन मंडल ने बताया कि दिनभर वाहनों का आवागमन होता रहता है. इसी को देखते हुए रात साढ़े दस बजे काला रोड गली नम्बर 1 स्थित अपने गोदाम के सामने ट्रक लगाकर गुड़ उतरवा रहा था. इसी बीच मेन काला रोड निवासी सह होटल संचालक कुलन मंडल इसके पुत्र दिनेश मंडल, दिगम्बर, लक्की मंडल अपने टेम्पू लेकर उस रास्ते से गुजर रहा था. उन लोगों ने ट्रक हटाने को कहा. जबकि टेम्पो जाने का रास्ता था. फिर भी ये लोग गाली गलौज करने लगे और रॉड व लाठी से हमला कर दिया. इसमें अर्जुन मंडल व उसके लेबर उपेंद्र राम का सिर फट गया. इसी क्रम में इन लोगों ने उसकी सोने की अंगूठी व पैकेट में रखे 45 हजार रुपये नकद भी छीन लिया और जाते धमकी देते हुये कहा कि अब रोड में ट्रक लगाए तो जान से मार देंगे. इधर दूसरे पक्ष के दिगम्बर मंडल ने बताया कि पहले तो विवाद होकर खत्म हो गया था. फिर कुछ देर बाद अर्जुन मंडल, लालेश्वर मंडल व अन्य लोग हरवे हथियार के साथ उसके घर में घुस गए व मारपीट करने लगे. इस मारपीट में कुलन मंडल, दिनेश एवं विवेक मंडल पत्थर व लाठी से गम्भीर जख्म हुआ है. इस क्रम में इनलोगों ने दिगम्बर मंडल के घर से नगदी, जेवरात भी लूट लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है