16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में रेलवे कर्मचारी से छिनतई करने वाले दो गिरिडीह से गिरफ्तार

बिहार के नवादा जिले के बिहार शरीफ में बीते 3 जून को रेलवे कर्मचारी अमरजीत कुमार से छिनतई करने के मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में डुमरी के इसरी बाजार का अनिल कुमार और जहानाबाद का संतोष कुमार शामिल हैं.

एक सफेद रंग की हुंडई कार व तीन मोबाइल फोन बरामद, नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड से किया गया गिरफ्तार

गिरिडीह.

बिहार के नवादा जिले के बिहार शरीफ में बीते 3 जून को रेलवे कर्मचारी अमरजीत कुमार से छिनतई करने के मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में डुमरी के इसरी बाजार का अनिल कुमार और जहानाबाद का संतोष कुमार शामिल है. इन दोनों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और एक सफेद रंग की चार पहिया वाहन जेएच 12 आर 6911 जब्त किया है. दोनों को पुलिस ने शहर के कचहरी रोड से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली की नवादा जिले के बिहार शरीफ से तीन आरोपियों ने रेलवे कर्मचारी अमरजीत से पैसे की छिनतई हुई है. इस मामले में धारा 382, 420, 120बी भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि घटना में शामिल दो आरोपी गिरिडीह जिले में छिप कर रह रहे हैं. इस मामले को लेकर नवादा पुलिस ने गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा से बात की. जानकारी मिलते हीं एसपी श्री शर्मा ने मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेत्त्व में एक टीम का गठन किया. टीम में थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पुअनि विक्रम कुमार सिंह, सअनि राकेश कुमार पाठक और हवलदार बाल्मिकी मेहता को शामिल किया गया. टीम ने जब मामले की छानबीन शुरू को पता चला कि एक सफेद रंग की कार में सवार होकर दोनों अपराधी शहर के कचहरी रोड में घूम रहे हैं. इसके टीम कचहरी रोड पहुंची और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उगले कई राज

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब दोनों आरोपियों से बातचीत की तो दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि इनलोगों ने रेलवे कर्मचारी अमरजीत कुमार को घर छोड़ने की बात कहकर उन्हें अपने कार में बैठाया और फिर उनसे छिनतई की थी. इतना ही नहीं अमरजीत कुमार से उनका एटीएम कार्ड लेकर 85 हजार रुपये की निकासी भी की थी. पुलिसिया पूछताछ में दोनों अपराधियों ने बताया कि इनके गिरोह के सदस्य लोगों को गाड़ी बुक कर उनके घर तक छोड़ने की बात कह कर उन्हें अपनी गाड़ियों में बैठाते थे और फिर लूटपाट करते थे. इधर दोनों की गिरफ्तारी के बाद गिरिडीह पुलिस ने मामले की जानकारी नवादा पुलिस को दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें