Giridih News:13 मवेशी के साथ दो पिकअप वैन जब्त

Giridih News:बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड से पशुओं की तस्करी जारी है. इधर, पुलिस इसकों रोकने के लिए सक्रिय है. बगोदर पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भी चेकिंग अभियान के दौरान 13 मवेशी लदे दो पिकअप वैन को जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 12:06 AM

बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड से पशुओं की तस्करी जारी है. इधर, पुलिस इसकों रोकने के लिए सक्रिय है. बगोदर पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भी चेकिंग अभियान के दौरान 13 मवेशी लदे दो पिकअप वैन को जब्त किया. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि बगोदर-हजारीबाग रोड स्थित हरिहरधाम से होते हुए दो पिकअप वैन में मवेशी को लोड कर बंगाल ले जा रहे हैं. सूचना को जिला के वरीय अधिकारियों को देते हुए हरिहरधाम चेकनाका पर वाहनों की जांच शुरू की गयी. हजारीबाग की तरफ से दो पिकअप वैन को आते देखा गया. पुलिस को देख पिकअप वैन के चालक वाहन को भगाने का प्रयास किया गया. उसका पीछा कर हरिहरधाम ओवरब्रिज के नीचे पकड़ा गया. इसी दौरान एक वाहन का चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. वहीं दूसरा वाहन का चालक पकड़ा गया. इस दौरान बगोदर पुलिस के द्वारा पिकअप वेन की जांच की गयी जिसमें तिरपाल से ढककर एक पिकअप में सात तो दूसरे में छह दुधारू पशुओं को ठूस कर ले जाया जा रहा था. चालक से मवेशी संबंधित कागजात की मांग की गयी, लेकिन कोई कागजात नहीं दिखा सके. इसके बाद दोनों पिकअप को जब्त कर बगोदर थाना लाया गया है. पकड़े गये सभी मवेशी को पचंबा गोशाला भेजा गया है. इधर बगोदर पुलिस ने इस मामले में पशु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए पिकअप वैन के चालक का धीरन कुमार यादव साकिन आरा भोजपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस ने भेजा जेला

इधर, रविवार को चार मिनी ट्रक में 89 मवेशी के जब्ती मामले में सोमवार को चार लोगों को जेल भेजा गया है. इसमें माल राजा व प्रवीण यादव रुपनारायणपुर, थाना सलानपुर, पश्चिम वर्धमान (पश्चिम बंगाल), गया यादव महुवार थाना शाहपुर, जिला भोजपुर आरा (बिहार) व शत्रुधन यादव जोरुवरपुर मिल्की जिला भोजपुर आरा (बिहार) शामिल हैं. अभियान में बगोदर पुलिस के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version