गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत दो महत्वपूर्ण सड़क व नाली निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इन दो सड़कों व नाली का निर्माण 4.80 करोड़ की लागत से होगा. इन योजनाओं को तकनीकी स्वीकृति मिल गई है. इस बाबत नगर विकास व आवास विभाग सरकार के सचिव अरवा राजकमल ने महालेखाकार को पत्र प्रेषित कर यह जानकारी उपलब्ध करायी है. पत्र के मुताबिक गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 06/20 में गिरिडीह पचंबा रोड से बिरहोर छात्रावास तक सड़क व नाली निर्माण के लिए 2 करोड़ 42 लाख 20 हजार 900 रुपये की तकनीकी प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए शहरी जलापूर्ति, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, सिवरेज व ड्रेनेज, नगरीय आधारभूत संरचनाएं, आवास आदि शहरी योजनाएं मद अंतर्गत ओएसपी प्रक्षेत्र से गिरिडीह नगर निगम को उक्त राशि के अनुदान की स्वीकृति प्रदान की गई हैं. कहा गया है कि नगर निगम के प्रशासक द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में इसकी स्वीकृति दी गई है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में उक्त योजना का निर्माण करना है. इसके तहत रोड, ड्रेन, कल्वर्ट, गार्डवाल का निर्माण करना है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 06/20 में बोड़ो मेन रोड से जीडी बगेड़िया अस्पताल भाया संत जोसेफ स्कूल से चैताडीह मेन रोड तक रोड व नाली निर्माण योजना को भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. इस योजना का निर्माण दो करोड़ 37 लाख 79 हजार 500 रुपये में किया जायेगा. इसको लेकर सरकार के सचिव ने महालेखाकार को पत्र प्रेषित किया है. उक्त योजना के कार्यान्वयन के लिए मुख्य अभियंता तकनीकी कोषांग, नगर विकास व आवास विभाग झारखंड द्वारा उक्त राशि के प्राक्कलन पर तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गयी है.
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के प्रयास से योजनाओं को मिली तकनीकी स्वीकृति
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-पचंबा रोड से बिरहोर छात्रावास तक सड़क व नाली निर्माण तथा बोड़ो मेन रोड से जीडी बगेड़िया अस्पताल वाया संत जोसेफ स्कूल से चैताडीह मेन रोड रोड व नाली निर्माण की तकनीकी स्वीकृति मिली है. चूंकि उक्त दोनों रोड काफी जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने विधायक श्री सोनू के समक्ष उक्त समस्या को रखते हुए रोड व नाली निर्माण कराने की मांग की थी. इसी मांग के आलोक में विधायक श्री सोनू ने सरकार और विभागीय सचिव के समक्ष उक्त जनसमस्या को रखते हुए तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति की पहल की. लिहाजा गुरूवार को दोनों सड़क सहित नाली निर्माण हेतु गिरिडीह नगर निगम को 4.80 करोड़ की राशि के अनुदान की स्वीकृति प्रदान की गई.सड़क निर्माण से आवागमन में जनता को होगी सुविधा : सुदिव्य
गिरिडीह. गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि दोनों सड़कों सहित नाली के निर्माण से जनता को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से जनता को आवागमन में सुविधा होगी. चूंकि उक्त दोनों सड़क जर्जर रहने के कारण आये दिन लोगों को परेशानी होती है. स्कूली बच्चों को भी कठिनाई से गुजरना पड़ रहा है. कहा कि कई बार ऑटो पलट गया है. कहा कि जनहित में उन्होंने उक्त योजनाओं को सरकार और विभागीय स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्रदान करा दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है