दो पक्षों में मारपीट, सात घायल

बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के केंदुआडीह में सोमवार की दोपहर करीब दो बजे बिजली कनेक्शन जोड़ने के सवाल पर दो गुटों में मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्ष के सात लोग घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद बिरनी थाना पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 2:40 AM

बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के केंदुआडीह में सोमवार की दोपहर करीब दो बजे बिजली कनेक्शन जोड़ने के सवाल पर दो गुटों में मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्ष के सात लोग घायल हो गये. सूचना मिलने के बाद बिरनी थाना पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि केंदुआडीह निवासी गोविंद स्वर्णकार के घर बिजली कनेक्शन कट गया था. ट्रांसफाॅर्मर में तार जोड़ने को लेकर गोविंद स्वर्णकार का बिरजू स्वर्णकार के बीच कहासुनी हो गयी.

इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गयी. बीच बचाव करने पहुंचे एक पक्ष से अमरजीत स्वर्णकार व दूसरे पक्ष से दिलीप स्वर्णकार, रिंकू स्वर्णकार, राजेंद्र स्वर्णकार, धानो स्वर्णकार, संतोषी स्वर्णकार, दीपक स्वर्णकार घायल हो गया. दोनों पक्ष की ओर से थाना में अलग-अलग आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version