जमुआ पुलिस ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त करने में सफलता पायी है. बुधवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, जमुआ इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. बताया कि बुधवार की अलसुबह एसपी दीपक कुमार शर्मा से सूचना मिली कि जमुआ की ओर से कोडरमा मार्ग पर एक कार से काफी मात्रा में शराब ले जायी जा रही है. सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी. जमुआ थाना प्रभारी को गिरिडीह-द्वारपहरी व एसआइ रोहित सिंह को जमुआ-चितरडीह मुख्य सड़क पर वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान जमुआ-द्वारपहरी मुख्य मार्ग पर डोमनपहाड़ी के पास वाहन जांच होते देख कार डब्ल्यूबी 74के 6677 का चालक पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा. इस दौरान चालक मो कलाम पिता मो असलम गांव रूपनगर जिला सहरसा (बिहार) व कार में बैठा मो शादाब पिता मो रुस्तम ग्राम राहुआमनि थाना बनगांव जिला सहरसा पकड़े गये. जांच करने पर नंबर प्लेट के नीचे बीआर 01बी 7397 लगा प्लेट मिला. कार की तलाशी ली गयी, तो उसमें 23 पेटी में 479 बोतल विदेशी शराब लदी मिली. पुलिस ने शराब जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने शराब से संबंधित दस्तावेज की मांग की, तो दोनों कोई कागजात नहीं दिखा सके. दोनों ने बताया कि शराब सहरसा ले जा रहे थे. कार्रवाई करनेवाली टीम में पुअनि धीरेंद्र कुमार, हरेंद्र सिंह, बेले उरांव, राकेश रोशन, वेदप्रकाश पांडेय आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है