14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगोदर में 22 मवेशी लदे दो वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

धनबाद और आसनसोल के रहनेवाले हैं दोनों आरोपी

प्रतिनिधि, बगोदर.

बगोदर पुलिस ने जीटी रोड पर हेसला में जांच अभियान चला 22 मवेशी लदे दो वाहनों को जब्त किया. वाहनों में एक पिकअप वैन और एक मिनी ट्रक है. बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि जीटी रोड के रास्ते मिनी ट्रक से मवेशी बंगाल ले जाने की सूचना मिली थी. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हेसला के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिहार की तरफ से आ रहे दो वाहनों को रुकने का इशारा करने पर चालक गाड़ी लेकर भगाने लगे. पुलिस ने पीछा कर जीटी रोड पर हेसला स्थित ओवरब्रिज के पास दोनों वाहनों को पकड़ लिया. जांच में तिरपाल से ढके पिकअप वैन में मवेशियों को ठूस कर रखा पाया गया. मिनी ट्रक में भी मवेशी ले जाये जा रहे थे. कागजात मांगे जाने पर चालकों ने कोई जानकारी नहीं दी, तो दोनों वाहनों को थाना ले जाया गया है. दोनों वाहनों पर लदे 22 मवेशियों में 20 बैल व दो गायें थीं. मवेशियों को हजारीबाग गोशाला भेज दिया गया है. वहीं चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया है. आरोपियों में मो सद्दाम धनबाद जिले के रघुनाथपुर व मो शमीम वर्दमान जिले के आसनसोल का रहनेवाला है.

पशु तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही :

जीटी रोड पर पशुओं की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते मंगलवार को बगोदर पुलिस ने जीटी रोड पर हेसला में ही सात वैन से 53 मवेशियों को बरामद किया था. इस दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें