कच्चा स्प्रिट लदे दो वाहन जब्त, दोनों के चालक गिरफ्तार

उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 1:00 AM

गिरिडीह.

अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए स्प्रिट लदे दो वाहनों को जब्त किया है. उत्पाद अवर निरीक्षक कुमार महेंद्र देवगम ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गयी है. बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि हजारीबाग जिले के बरही से कच्चा स्प्रिट लाकर गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिले में सप्लाई किया जा रहा है. सूचना पर जीटी रोड में टीम ने दो संदिग्ध वाहनों को रोक कर तलाशी ली गयी तो 40-40 लीटर से भरे 75 गैलन स्प्रिट दोनों वाहनों से जब्त किये गये. इस दौरान दो चालक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि धंधे में संलिप्त लोगों के बारे में छानबीन की जा रही है. बताया कि इस धंधे में कई बड़े सफ़ेदपोश लोगों के शामिल होने की भी सूचना मिल रही है. छानबीन कर सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक कुमार महेंद्र देवगम, मनीष कुमार, हवलदार राम बच्चन प्रसाद, अजय कुमार सिंह, भगवान राय, सुरेंद्र यादव, श्याम किशोर प्रसाद आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version