सड़क दुर्घटना में धरगुल्ली के दो युवक की मौत
बरही में बहन से राखी बंधवा कर बाइक घर लौट रहे थे युवक
प्रतिनिधि, बगोदर.
हजारीबाग जिले बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कोनहरा खुर्द गांव में सोमवार की देर रात बरही से बाइक से घर लौट रहे धरगुल्ली के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतकों में धरगुल्ली निवासी अमरनाथ सिंह (25 वर्ष ) पिता कृष्णानंद सिंह तथा बीरेंद्र बक्श राय (50 वर्ष) पिता दिनेश्वर बक्श राय शामिल हैं. अमरनाथ सिंह बरही में अपनी बहन से राखी बंधवा कर वापस घर लौट रहा था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सात घंटे तक बरकट्ठा जीटी रोड नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. बरकट्ठा पुलिस ने रात तीन बजे लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया. बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से धरगुल्ली आ रहे थे. इसी क्रम में रात के लगभग साढ़े नौ बजे बरकट्ठा के कोनहरा खुर्द जीटी रोड के समीप एक ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर जीटी रोड की दिल्ली लेन को जाम कर दिया. रात तीन बजे तक जाम लगी हुई थी. इधर, सूचना मिलते ही बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मंगलवार को बरकट्ठा थाना पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मृतक अमरनाथ सिंह हजारीबाग में रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई करता था. वहीं दूसरा मृतक बीरेंद्र बक्श राय गांव में रहकर काम करता था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं शव को पुलिस कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. एक साथ दो लोगों की मौत से धरगुल्ली गांव में मातम पसरा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है