अलग-अलग घटना में दो युवकों की मौत
तिसरी थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड़ व डमुर गांव में में दो अलग-अलग घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. पहली घटना तिसरी पंचायत के जमुनियाटांड़ की है. यहां बुधवार को पुराने कुयें में एक युवक का शव मिला.
तिसरी. तिसरी थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड़ व डमुर गांव में में दो अलग-अलग घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. पहली घटना तिसरी पंचायत के जमुनियाटांड़ की है. यहां बुधवार को पुराने कुयें में एक युवक का शव मिला. उसकी पहचान जमुनियाटांड़ निवासी चुड़का हेंब्रम के 45 वर्षीय पुत्र सोहन हेंब्रम के रूप में हुई. सोहन हेंब्रम तिसरी बाजार में मजदूरी करता था. वहीं, दूसरी घटना डमुर गांव की है. यहां करंट लगने से अर्जुन यादव के 35 वर्षीय पुत्र अनिल यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. अनिल पने खेत में पटवन करने गया था. मोटर चालू करने के दौरान ही उन्हें करंट लग गयी. वह खेत में गिर गया. खेतों में काम कर रहे लोग उसे स्थानीय डॉक्टर के पास लेकर गये, लेकिन उसके पहले ही उसकी मौत हो गई थी. वहीं, सोहन के बारे में बताया गया कि वह तिसरी बाजार के होटल व अन्य दुकानों में पानी भरने का काम करता था. वह कई दिनों से घर भी नहीं आया था. उसकी पत्नी व अन्य लोगों की तबीयत खराब रहने के कारण किसी ने उसकी खोज नहीं की. बुधवार को सूचना मिली की कुएं में एक शव है. जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी संजय नायक, मुखिया किशोरी साव सहित काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव निकाला. इस दौरान सोहन परिजनों ने परिजनों ने उसकी पहचान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है