मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी निवासी कन्हैया राम और पियरी रविदास बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए शाम में सदर अस्पताल लाया गया. दोनों बाइक से चंपा नगर में मेला घूमने गए हुए थे. शाम को वापस लौटने के दौरान घटना घटी. अज्ञात वाहन के चकमा देने दोनों सड़क पर गिरकर बेहोश हो गये. अंधेरा होने के कारण काफी देर बाद मेला से लौटने वालों की के नजर दोनों पर पड़ी. इसके बाद दोनों घायल को सदर अस्पताल लाया गया. बताया जा रहा है कि दोनों घायल काफी नशे में हैं.
बाइक सवार हुआ जख्मी, रेफर
गावां पावर हाउस के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. बताया जाता है कि गावां निवासी इमरान अंसारी पिता अब्दुल आहि (35) बाइक से पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था. इसी बीच सड़क पर आ गये एक मवेशी को बचाने के क्रम में गिरकर घायल हो गया. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. यहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बाहर रेफर कर दिया गया.दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल
देवरी.चतरो-गावां मुख्य मार्ग पर देवरी थानांतर्गत देवरी के पास दो बाइकों में हुई टक्कर में ढेंगाडीह का युवक प्रवीण राय समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गये. तीनों का उपचार निजी स्तर पर करवाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है